Posted by – Boby Bhati | 25-01-2025
Breaking News : थाना बिसरख से बडा मामला सामने आया है, आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कल दिनांक 24.01.2025 को वादी निवासी सुपरटेक ईकोविलेज-1 द्वारा थाना बिसरख पर तहरीर देकर सूचना दी गई कि उनकी थार गाड़ी रजि0 नं0 यूपी 16 ई.एम 2430 जो उनकी पत्नी के नाम पंजीकृत है, वह इस गाड़ी को जूम ऐप से सम्बद्ध करके रेन्टल पर कार देने का व्यवसाय करते है। लेकिन हमारी थार कार को जतिन नामक व्यक्ति द्वारा ले जाया गया था जिसके बाद जतिन नामक व्यक्ति हमारी कार को वापस नहीं लाया |
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
ऐप के माध्यम से दिया वारदात को अंजाम
हर बार की तरह आरोपियों ने कार को दिनांक 23.12.2024 को इसी जूम ऐप के माध्यम से सूर्यकान्त नाम से बुक किया जिसके बाद जतिन नामक व्यक्ति आया और कार को ले गया | तथा जब जतिन नामक व्यक्ति कार को वापस नहीं लाया तो वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 065/2025 धारा 318(4),316(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस उच्चाधिकारीगण द्वारा पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
कार्यवाही का विवरण
थाना बिसरख पुलिस द्वारा उपरोक्त गिरोह के बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि उपरोक्त गिरोह के द्वारा इसी तरीके से किराये पर कारो को जूम ऐप के माध्यम से किराये पर लेकर उनको हड़प लिया जाता है। दिनांक 25.01.2025 को थाना बिसरख पुलिस टीम द्वारा लोकल इन्टेलीजेन्स एवं सर्विलान्स की मदद से चेकिंग के दौरान अभियुक्त 1.प्रशान्त ठाकुर 2.विनय सिरोही व 3.जतिन वोइस को थाना क्षेत्र के एटीएस गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से उपरोक्त मुकदमा से संबंधित थार गाड़ी रजि0 नं0 यूपी 16 ई.एम 2430 बरामद की गई है।