Breaking News : SWAT टीम व थाना दनकौर पुलिस द्वारा दिनांक 05.02.2025 को भारत के विभिन्न राज्यो में धर्म काटों में इलेक्ट्रॉनिक चिप व रिमोट द्वारा वजन में घटतौली करने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया |
कम्पनियों को लाखो रूपये का चूना लगाकर कमाते थे मुनाफा
आरोपी भारत के अलग-अलग राज्यों (महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़. उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, कर्नाटक) में धर्मकांटो पर तुलने वाले सामान (सरिया, बदरपुर, रोड़ी इत्यादि) के वजन को इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाकर रिमोट के माध्यम से कम व ज्यादा तौला करते थे जिससे मोटा पैसा कमाना तथा जन मानस व कम्पनियों को लाखो रूपये का चूना लगाकर मुनाफा कमाते थे| आरोपियों द्वारा अभी तक इलेक्ट्रॉनिक चिपो को बेचकर करीब 50 लाख रूपये कमा चुके है तथा बरामदा चिपो की कीमत करीब 70 से 75 लाख रूपये है, जिसके अलावा चिपो को तैयार करने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण व अन्य सामान बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 05 लाख रूपये है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
चारों आरोपियों के नाम – 1.कपिल कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह 2.मनमोहन सिंह पुत्र रतिराम सिंह 3.विनय कुमार शर्मा पुत्र उमेश शर्मा 4.धीरज शर्मा पुत्र हरिनन्दन शर्मा को थाना दनकौर क्षेत्र के सलारपुर अन्डरपास से गिरफ्तार किया गया है।