थाना बिसरख पुलिस द्वारा घरो में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 04 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया , कब्जे से चोरी किया गया माल जिसमें सोने व चाँदी के आभूषण व नकदी ( कुल कीमत करीब 27 लाख) बरामद।
घटनाओ का संक्षिप्त विवरण –
अभियुक्तगण के द्वारा निम्न घटनाओं को अन्जाम दिया गया-
1.- दिनांक 29.01.2024 को खाटू श्याम कालोनी चिपियाना बुजुर्ग थाना बिसरख क्षेत्र में तीन बन्द पडे मकानों का ताला तोडकर घरो से नकदी, सोने व चाँदी के आभूषण को चोरी किया गया था, जिसके सम्बन्ध में वादी की लिखित तहरीर पर थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 80/2025 धारा 305(ए) बीएनएस पंजीकृत है।
2.- दिनांक 23.11.2024 को ब्रजवासीपुरम कालोनी थाना बिसरख क्षेत्र से घर के अन्दर से ज्वेलरी चोरी की गई थी जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर वादी की लिखित तहरीर पर मु0अ0सं0 874/22024 धारा 305(ए) बीएनएस पंजीकृत है।
3.- दिनांक 5.11.2024 को शिवम एन्कलेव पुराना हैबतपुर थाना बिसरख क्षेत्र में बन्द पडे में मकान से सोने चाँदी के आभूषण व नकदी चोरी की गयी थी जिसमें वादी की तहरीर पर थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 839/24 धारा 305(ए) बीएनएस पंजीकृत है।
4. दिनांक 08.01.2025 को अभियुक्तगण के द्वारा वादी मुकदमा की माता जी से हाथ के कंगन व कुण्डल को लेकर उनको पैसे से भरा बेग देने के नाम पर उनसे कुण्डल व कंगन ठग लिए गये थे जिसमें वादी की लिखित तहरीर पर थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 18/2025 धारा 318(3) बीएनएस पंजीकृत है।
5. दिनांक 01.01.2025 को अभियुक्तगण के द्वारा 14जी एवेन्यू में एक फ्लैट के अन्दर से सोने के आभूषण चोरी किये गये थे, जिसमें वादी की लिखित तहरीर पर थाना बिसरख मु0अ0सं0 25/2025 धारा 305(ए) बीएनएस पंजीकृत है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त,सेंट्रल नोेएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी, द्वारा 25000/- रूपये के पुरस्कार की घोषणा की गयी हैं।