Breaking News : मामला सूरजपुर पुलिस थाने से है |
आज दिनांक 14.02.2025 को थाना सूरजपुर पर सूचना प्राप्त हुई कि एक बच्ची उम्र करीब 05 वर्ष अपने मामा के यहां आयी हुयी थी जो बारात देखने के लिये गयी ओर रास्ता भटक गयी। परिजनों के काफी तलाश करने के बाद भी उसके बारे में कुछ पता नही चल रहा है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा तत्काल बच्ची की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरे चैक करते हुए बच्ची के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र की गई और अथक प्रयास करते हुए बच्ची को मात्र 02 घण्टे के अन्दर सकुशल तलाश कर लिया गया। पुलिस टीम द्वारा बच्ची के परिजनों को उपरोक्त बच्ची को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। बच्ची के परिजनों द्वारा थाना सूरजपुर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की गयी।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)