BREAKING NEWS : गौतम बुद्ध नगर जिले की तीनो तहसीलों से बड़ी खबर सामने आ रही है आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शासन के निर्देशों के क्रम में आज जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। जनपद की तीनों तहसीलों में कुल 111 शिकायतें दर्ज हुई, जिसके सापेक्ष 12 शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। सदर तहसील में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य के द्वारा कुल 06 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 01 शिकायत का निराकरण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया।
जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बोली बड़ी बात
इस अवसर पर जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर शासन गंभीर है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके। साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की कैंप के माध्यम से तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आने वाले आम जनमानस को अपने विभागों की योजनाओं एवं कार्यक्रमों से अवगत कराये तथा पात्र व्यक्तियों का मौके पर ही आवेदन कराते हुए अपने विभागों की योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य किया जाए।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
https://youtube.com/@bbnews1722?si=r5GSIER7SYYWf017
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ललित, एसीपी ग्रेटर नोएडा अरविंद कुमार, उप जिलाधिकारी सदर चारूल यादव, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, तहसीलदार सदर अजय कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सदर रामकृष्ण त्रिपाठी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।