Posted By – Boby Bhati
BREAKING NEWS : आज नोएडा के एमिटी विश्वविद्यालय में युवा छात्रों, अकादमिकों आदि को एक मंच पर लाकर व्यापार व अनुसंधान के महत्व पर चर्चा करने हेतु एमिटी विश्वविद्यालय के एमिटी इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल द्वारा ‘‘प्रेरणा, विचार, नवाचार, कार्यान्वयन, सुधार और प्रभाव – यात्रा को आगे बढ़ाना’’ विषय पर त्रिदिवसीय 25वें अंर्तराष्ट्रीय बिजनेस क्षितिज ‘‘इनबुश विश्व सम्मेलन 2025’’ का आयोजन किया गया।
इस सम्मेलन का शुभारंभ ब्रिटिश कांउसिल ऑफ इंडिया की निदेशक एलिसन बैरेट एमबीई, एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डा अतुल चौहान, पूर्व सांसद एंव पूर्व मंत्री अश्विनी कुमार चौबे गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, टाइम्स हाईअर एजुकेशन के चीफ ग्लोबल अफेयर ऑफीसर प्रो फिल बैटी, योर्क विश्वविद्यालय कीे प्रो वाइस चांसलर (उद्यम और साझेदारी ) प्रो किरन, फ्रांस दूतावास के फ्रेंच इंस्टीटयूट इन इंडिया के डा0 निकोलस घेरार्डी, एमिटी ग्रुप वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर अकादमिक एवं व्यापार क्षेत्र में अतुलनिय योगदान के लिए विभिन्न उद्यमियों और अकादिमों को एमिटी एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित भी किया गया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
एमिटी विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ अनिता राज द्वारा बनाई गये 53 चित्रों को प्रदर्शन किया गया
इस अवसर पर सम्मेलन के अंर्तगत मानसिक स्वास्थ्य पर एक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमे एमिटी विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ अनिता राज द्वारा बनाई गये 53 चित्रों को प्रदर्शन किया गया। इस कला प्रदर्शनी का शुभांरंभ गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा किया गया। इन चित्रों के साथ एमिटी ग्रुप वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह द्वारा लिखित कविताओं ‘‘अनकहे आरज़ू अनकहे अरमान’’ का प्रदर्शन भी किया गया।
जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा ने छात्रों को किया सम्बोधित
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि इस सम्मेलन में विश्व भर के अकादमिकों ने शिरकत की है और यह हमें कुछ नया सीखने का अवसर प्रदान कर रहा है। वर्तमान में एआई और अन्य प्रौद्योगिकीयां जो बहुत तेजी से प्रयोग में आ रही है उन प्रौद्योगिकीयों के व्यापार में उपयोग को समझना आवश्यक है। सम्मेलन का विषय ‘‘प्रेरणा, विचार, नवाचार, कार्यान्वयन, सुधार और प्रभाव – यात्रा को आगे बढ़ाना’’ समसायिक रूप से प्रशासिनक अधिकारियों के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है जो किसी भी कार्य को करने का बुनियादी विचार है। उन्होनें छात्रों से कहा कि सम्मेलन के दौरान विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त करें
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।