Posted By Boby Bhati
Health News : आज ग्रेटर नोएडा के स्मार्ट विलेज तिलपता गांव मे समाजसेवी अरुण खारी ने फेलिक्स हॉस्पिटल नोएडा के सहयोग से फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन कराया | इस कैंप को तिलपता गांव की खारी चौपाल पर लगाया गया | समाजसेवी अरुण खारी की इस पहल की गांव के लोगों ने काफी तारीफ की और गांव के सम्मानित बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया |
फेलिक्स हॉस्पिटल द्वारा दी गई ये फ्री सुविधाएं
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
- फ्री जनरल फिजिशियन परामर्श।
- फ्री बी पी शुगर की जांच फेफड़ों की जांच
समाजसेवी अरुण खारी ने रखी अपनी बात
समाजसेवी अरुण खारी ने कहा कि आज के समय मे महंगाई अपनी चरम सीमा पर है , वर्तमान मे लोग ज्यादा पैसे न खर्च हो इस चक्कर मे अपने स्वास्थ्य की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देते और कुछ न कुछ बीमारी से पीड़ित हो जाते है जो आगे जाकर हानिकारक सिद्ध होती है |
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
हॉस्पिटल की फ्री कैंप की सुविधाओ का गांवों मे अभाव
समाजसेवी अरुण खारी ने कहा कि वैसे तो बहुत हॉस्पिटल इन फ्री सुविधाओ को गांवों को प्रदान करते है लेकिन ये सुविधाएं गांवों तक बहुत कम देखने को मिलती है इसलिए हमने यह ठाना कि जो भी तिलपता गांव के हित मे फ्री सुविधाएं आएगी उन सुविधाओ को गांव तक पहुचाने का हम कार्य करेंगे और हमेशा अपने गांव के हित मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे |
इस अवसर पर अरुण खारी के साथ हरीश नेताजी , अमित खारी , विपिन नेताजी , मोहित खारी , गौरव खारी , कुलदीप खारी आदि सभी मौजूद रहे |