Posted By Boby Bhati
Breaking News : हाल ही में संपन्न हुए किसान आंदोलन के बाद 6 जनवरी को किसान संघर्ष मोर्चा के नेताओं की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई थी जिसमें मुख्यमंत्री ने किसानों की सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था और प्राधिकरण प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया था कि हाई पावर कमेटी की सिफारिश को तुरंत लागू करें। किसानों का कहना है कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से कई बार कहने के बावजूद भी हाई पावर कमेटी की सिफारिश पर कोई सकारात्मक बातचीत प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ नहीं हो पाई है।
एनटीपीसी के किसानों में भारी रोष है – सुखबीर खलीफा
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा की एनटीपीसी के किसानों की समस्याओं के हल के लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी बनी थी जिसे अभी तक समस्याओं के समाधान के लिए कोई निर्णय एवं कार्रवाई नहीं की है जिससे एनटीपीसी के किसानों में भारी रोष है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बावजूद भी प्रशासन एवं प्राधिकरण के अधिकारियों का उदासीन रवैया किसानों को रास नहीं आ रहा।
किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने कहा
किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने कहा कि हजारों किसानों के आंदोलन करने के बावजूद मुख्यमंत्री से मुलाकात के बावजूद प्राधिकरण स्तर पर एवं डीएम के स्तर पर आबादियों के संबंध में, नए कानून के संबंध में, 10% प्लाट के संबंध में कोई सकारात्मक बातचीत एवं कार्रवाई नहीं हो रही है इस कारण किसान संघर्ष मोर्चा ने 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट में किसानों की महापंचायत करने का निर्णय किया है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
किसानो की समस्याओं को लेकर बेहद गंभीर हैं – डॉ रुपेश वर्मा
किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि किसान संघर्ष मोर्चा के तीनों घटक संगठन किसानो की समस्याओं को लेकर बेहद गंभीर हैं इस संदर्भ में 6 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी हुई थी और उन्होंने स्पष्ट रूप से किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए आश्वस्त किया था। इस दौरान कई बार किसान संघर्ष मोर्चा के नेता जिलाधिकारी से मिले परंतु जिलाधिकारी के स्तर पर कोई गंभीरता मुद्दों के हल के लिए दिखाई नहीं दी यही वजह है कि किसान संघर्ष मोर्चा ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि आने वाली 8 मार्च को किसान कलेक्ट्रेट पर महापंचायत कर समस्याओं के समाधान के लिए आगे की रणनीति बनाएंगे। आज मोर्चा की मीटिंग में जयप्रकाश आर्य वीर सिंह , कुंवरपाल प्रधान , सतीश यादव , दुर्गेश शर्मा , कृष्ण यादव , भोजराज रावल , प्रवीण चौहान ,संदीप चौहान , अशोक भाटी , गुरप्रीत एडवोकेट गोपी राम ,ओमवीर पवार , धर्मेंद्र एडवोकेट , एवं अन्य दर्जनों साथी उपस्थित रहे। भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा,