Posted By – Boby Bhati
Greater Noida News : उत्तर प्रदेश पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निर्देशों के क्रम में विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर वन्य जीव संरक्षण एवं इको पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 5 फरवरी 2025 यानी कल सूरजपुर के पक्षी विहार में आद्रता दिवस का आयोजन हुआ था जिसमें गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी श्री मनीष वर्मा जिला SP उपस्थित रहे | इस कार्यक्रम में AVPS के शिक्षक सुनील भाटी के साथ आर्यावर्त पब्लिक स्कूल पल्ला के बच्चों ने भी भागीदारी की |
शिक्षक सुनील भाटी ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर रखी अपनी बात
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
शिक्षक सुनील भाटी ने पर्यावरण बचाओ और प्रदूषण जीरो स्तर पर लाने के लिए बल दिया और बताया पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए हर वर्ग,जाति,धर्म,बच्चे और बड़े सभी की भागीदारी अनिवार्य है तालाब विकसित हो वृक्ष ज्यादा से ज्यादा लगाए जाए तथा हरित और तालाब भूमि पर अतिक्रमण न किया जाए| इसी दौरान
कार्यक्रम मे AVPS पल्ला शिक्षक सुनील भाटी को वन विभाग द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया |