Posted By Boby Bhati
Crime News : सोशल मीडिया पर 9 वी के छात्र का एक मामला बहुत वायरल हो रहा है दरसल दिनांक 05/02/2025 को थाना सेक्टर-126 नोएडा क्षेत्र में स्थित चार स्कूलों हेरीटेज स्कूल, स्टेप बाय स्टेप स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल और मयूर स्कूल को रात करीब 12ः30 बजे एक ई-मेल के माध्यम से बम होने की धमकी प्राप्त हुई थी। ई-मेल में स्कूलों के बच्चों और स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी गई थी और यह कहा गया था कि स्कूल परिसर में बम लगाए गए हैं। इस सूचना से स्कूल स्टाफ एवं अभिभावकों में डर का माहौल उत्पन्न हो गया |
सूचना पर बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सभी चारों स्कूलों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया और पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस ने पहले स्कूलों को पूरी तरह से खाली करवा लिया और सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया और सघनता से स्कूल परिसर की जांच की गई। सघन चेकिंग के दौरान, किसी भी प्रकार का बम या विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई, जिससे यह साबित हुआ कि प्राप्त सूचना झूठी और निराधार थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की और सभी स्कूलों को फिर से सामान्य रूप से खोलने की अनुमति दी।
आरोपी छात्र ने इस प्रकार दिया वारदात को अंजाम
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
आरोपी छात्र ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से नोएडा के विभिन्न स्कूलों में बम रखे होने की धमकियां प्राप्त हो रही थीं और इस विषय में मीडिया, सोशल मीडिया, और समाचार पत्रों में भी कई रिपोर्ट्स प्रकाशित हो रही थीं। इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और समाचारों के माध्यम से मिली थी, जिससे उसके मन में भी इसी प्रकार की झूठी धमकी भेजने का विचार उत्पन्न हुआ। उसने यह स्वीकार किया कि उसने यूट्यूब पर कुछ ऐसे वीडियो देखे थे, जिनमें बम धमकी से संबंधित मामलों की चर्चा हो रही थी और यह भी बताया गया था कि लोग इस तरह की झूठी सूचना भेजकर सुरक्षा एजेंसियों को उलझा सकते हैं और प्रशासन में भय का माहौल पैदा कर सकते हैं। इन वीडियो ने उसे इस प्रकार की गतिविधि करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद, बाल अपचारी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए VPN साफ्टवेयर का उपयोग किया, ताकि उसकी असली लोकेशन और आईपी एड्रेस पुलिस तक न पहुंच सके। उसने सोचा कि इससे वह अपनी गतिविधियों को गुप्त रख पाएगा। VPN का इस्तेमाल करने के बाद, उसने हेरीटेज स्कूल, स्टेप बाय स्टेप स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल, और मयूर स्कूल को बम रखने की सूचना ईमेल के माध्यम से भेजी।