Posted By Boby Bhati
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के कैलाशपुर गांव से बडा ही दुखद मामला सामने आया है आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दादरी के कृष्णा अस्पताल मे दिनांक 0 3 -01-2025 को डिलीवरी के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से जच्चा बच्चा की मौत हो गई थी |पीड़ित परिवार का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण ही जच्चा बच्चा की मौत हुई थी |
डॉक्टर की लापरवाही ने ले ली जच्चा बच्चा की जान
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मीडिया से खास बातचीत के दौरान सुनील कुमार निवासी कैलाशपुर ने बताया कि उनकी भाभी कोमल (पत्नी विपिन कुमार ) को दादरी के कृष्णा अस्पताल मे दो जनवरी को शाम करीब 4 बजे भर्ती कराया था | डॉक्टर के द्वारा डिलीवरी का समय रात करीब 8 बजे दिया था | उसके बाद डॉक्टर ने डिलीवरी का समय और बढ़ा दिया | उसके बाद सुबह 4 बजे तक डिलीवरी नहीं हुई |
ज्यादा ब्लीडिंग से हुई जच्चा बच्चा की मौत
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
कोमल के देवर सुनील कुमार का कहना है कि अगले दिन 3 जनवरी को डॉक्टर ने उन्हे बताया कि मरीज को ज्यादा ब्लीडिंग हो रही है आप जल्दी से खून लाए | खून लाने के बाद भी जब मरीज की हालत खराब हो गई तो उसे डॉक्टर ने दूसरे अस्पताल मे रेफ़र करने के लिए बोला जिसके बाद हमने डॉक्टर से पूछा कि ब्लीडिंग का क्या कारण है तो डॉक्टर ने कहा कि मरीज को जब आप अस्पताल लाए थे तभी से मरीज को ब्लीडिंग हो रही थी | जबकि पीड़ित कोमल अपने घर से सही हालत मे आई थी |जिसके बाद डॉक्टर पर जवाब नहीं बना तो भाभी को शारदा अस्पताल के लिए रेफ़र कर दिया |
रास्ते मे पीड़ित कोमल ने बताई आपनी आपबीती
रास्ते मे मरीज ने बताया कि डॉक्टर ने उसके साथ गलत व्यवहार किया और गलत तरीके से बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश की | उसी दौरान ब्लीडिंग अधिक होने लगी इसी वजह से बच्चे की अंदर ही मौत हो गई |
अस्पताल पहुचने से पहले ही हो गई थी मरीज की मौत
दूसरे अस्पताल तक पहुँचने तक मरीज का खून पूरी तरह निकल चुका था | अस्पताल पहुँचने पर पल्स नहीं चल रही थी | वहाँ डॉक्टरों ने सीपीआर देना शुरू किया , लेकिन मरीज की जान नहीं बच पाई |
पीड़ित परिवार का कहना है कि अभी तक हमे न्याय नहीं मिला है हमे कब न्याय मिलेगा ?