Posted By Vicky Bhati
BREAKING NEWS : जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज इंदिरा गांधी कला केन्द्र सेक्टर-6 नोएडा में सरस आजीविका मेले को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से उद्यमी संगठन, आर डब्ल्यू ए के समस्त अध्यक्ष/सचिव फोनरवा, हाई राइज अपार्टमेंट एसोशिएशन, एन ई ए, स्पोर्ट्स एसोसिएशन, यूनिवर्सिटी, कॉलेज के प्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजन को सफल बनाने पर गहन विचार विमर्श किया गया।
सरस आजीविका मेले को सफल बनाने में किया जाएगा पूर्ण सहयोग
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सभी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा डीएम मनीष कुमार वर्मा को आश्वस्त किया कि जनपद में आयोजित होने वाले सरस आजीविका मेले को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सरस आजीविका मेले का व्यापक प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से होल्डिंग से सुसज्जित ई-रिक्शाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आयोजित गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, प्राधिकरण के अधिकारी गण एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।