Posted By Vicky Bhati
Bali Village News : कल दिनांक 1 मार्च 2025 को बागपत कस्बा के बली गांव मे अनोखी शादी हुई | आपकी जानकारी के लिए बात दे कि गांव बली में अनीता एवं जोगेंद्र की दो पुत्रियों शिल्पा और शैली का पाणिग्रहण क्रमशः आकाश सुपुत्र किशन वती एवं सेलक राम गांव खानपुर दिल्ली निवासी एवं हरीश सुपुत्र रामकुमार गांव गोपालपुर नई दिल्ली के संग बिना दहेज और दान दिखावे के सम्पन्न किया गया।
दहेज़ एक अभिशाप निवारण समिति से लोग हुए प्रेरित
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
आपको यह जानकर खुशी होगी कि इन दोनों परिवारों को दहेज़ रहित विवाह के लिए प्रेरित करने में दहेज़ एक अभिशाप निवारण समिति ने सक्रिय भूमिका निभाई। आपकी जानकारी के लिए बात दे कि इस समिति द्वारा वर्ष 2022 में गांव खानपुर में जनजागरण मीटिंग की और महिलाओं से दहेज़ रहित विवाह के लिए अपील की गई जिसे अधिकांश महिलाओं ने टाल दिया परन्तु आकाश की माता किशनवती देवी ने कहा मैं संकल्प लेती हूं बिना दहेज का,मेरे बेटे का विवाह आप कराओ। तभी से खोज शुरू हुई आकाश के लिए योग्य वधु ढूंढने की।
आकाश की माता किशनवती देवी ने अपने संकल्प को किया पूरा
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
दहेज एक अभिशाप निवारण समिति द्वारा आयोजित दिल्ली के खानपुर गांव मे जन जागरण मीटिंग मे लिए संकल्प को खानपुर के आकाश की माता किशन वती ने पूर्ण किया | इस शादी और संकल्प से उन्होंने सर्व समाज को यह संदेश दिया है कि अगर ऐसे ही जनजागरण मीटिंग से लोग प्रेरित होंगे तो वो दिन दूर नहीं जब बिना दान दहेज लिए विवाह होंगे |
दोनों लड़कों के परिवारों को समिति ने किया सम्मानित
समिति की सदस्या सीमा एडवोकेट ने बली गांव निवासी उनके रिश्तेदार की बेटी का रिश्ता आकाश से तय किया। इनकी बड़ी बेटी का रिश्ता गोपालपुर से हुआ। 21 फरवरी 2025 को बिना साज सामान और फर्नीचर के मात्र 101/ की लगन सगाई को DEAN Samiti ने वर और वधु पक्ष को सम्मानित किया। यह समाचार सुनकर दूसरी बेटी शैली के ससुराल पक्ष ने भी दहेज लेने से मना कर दिया और सांकेतिक 101/ के लेन देन से दोनों विवाह आज हँसी खुशी सम्पन्न हुए।
इस अवसर पर दहेज एक अभिशाप निवारण समिति के सदस्य मास्टर मनमिंदर भाटी ने गांव बली जाकर दोनों तरफ के वरपक्ष और बधू पक्ष को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और समिति के सदस्य आर्य सागर खारी ने दोनों वर और वधु को संस्कार विधि पुस्तक की प्रति भेंट की। समिति नवयुगल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है और आशा करती है कि और युवा भी प्रेरित हो कर अपनी और समाज की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करें।