Posted by – Vicky Bhati | 25-01-2025
Breaking News : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा बेस्ट इलेक्ट्रॉल प्रैक्टिसेज अवार्ड-2024 से सम्मानित किया गया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी की पत्नी डॉक्टर अंकिता राज की अध्यक्षता में आज नोएडा हॉट सेक्टर 33ए नोएडा में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विधिवत् शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना एवं स्वागत गीत तथा मतदान के प्रति जागरूक बनाने हेतु मतदाता जागरूकता पर आधारित नाटक की प्रस्तुति दी गई।
सभागार मे अधिकारियों सहित ली गई शपथ
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों, स्वीप आइकॉन राजकली एवं आरडब्ल्यूए संगठन के पदाधिकारियों तथा छात्रों को मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मतदाता को जागरूक करने के लिए बनाई गई पेंटिंग
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सुपरवाइजर व बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही स्वीप योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों, 80 वर्ष आयु के मतदाता, स्वीप आईकॉन एवं मतदाताओं को जागरूक करने से आधारित पेंटिंग, निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया।
चाहे कोई अमीर हो या गरीब हो सभी को एक वोट डालने का अधिकार है
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रतिवर्ष 25 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह भारत सरकार द्वारा अधिक युवा मतदाताओं को राजनीतिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित किया गया था और पहली बार 25 जनवरी 2011 को मनाया गया था। इसी आधार पर हम सब आज 15 बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं में राजनीतिक सक्रियता को जागृत करना तथा निर्वाचन प्रक्रिया में अधिकतम युवाओं की जन भागीदारी सुनिश्चित कराना है। उन्होंने कहा हम सबको समान रूप से मताधिकार मिला हुआ है, चाहे कोई अमीर हो या गरीब हो सभी को एक वोट डालने का अधिकार है, इसलिए हमें निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा की नई युवा मतदाता जिनका पहली बार मतदाता सूची में नाम जुड़ा है, वह अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही अपने माता-पिता, अभिवावकों, परिजनों, मित्रों तथा पड़ोसियों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।